जनपद हापुड़ में 21862 श्रमिकों को मिले ई-कार्ड

0
416








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के संबंध में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से असंगठित क्षेत्र के दुकानदारों एवं दुकानों में नियोजित कर्मचारियों का ई-श्रम कार्ड बनाए जाने का शिविर चैंबर ऑफ कॉमर्स चंडी रोड, हापुड़ के परिसर में तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत जैसे धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, घरेलू कामगार, कूड़ा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चालक, बाइक व साईकिल मिस्त्री, ऑटो चालक, अखबार बांटने वाले, कृषि मजदूर, आशा, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह की सदस्य एवं दुकानों में कार्यरत कर्मचारी वह दुकान स्वयं नियोजन में लगे आधी 45 प्रकार के कर्मकार विभिन्न योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.esharm.gov.in पर स्वयं अथवा जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराकर संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। पंजीकृत श्रमिक दो लाख रुपए के प्रधानमंत्री सुरक्षा दुर्घटना बीमा से तत्काल प्रभाव से आच्छादित हो सकेंगे। अब तक जनपद में कुल 21862 लोगों के ई-श्रम कार्ड एवं संचालित शिवार चैम्बर आफ कार्मस चंडी रोड, हापुड़ में 528 ई-श्रम कार्ड बनाए जा चुके है। शिविर का संचालन जितेंद्र यादव, जिला प्रबंधक (सी.एस.सी ) असंगठित क्षेत्र के कर्मकार, करो लघु व्यापारी एवं दुकानों में कार्यरत कर्मचारी गण जल्द से जल्द आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा लें। पंजीयन अपने मोबाइल से स्वयं अथवा किसी भी जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से भी करा सकते हैं। पंजीकरण हेतु उन्हें अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं अपना मोबाइल ले जाना अनिवार्य है।

B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here