हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण आनंद विहार में सात साल से बंद पड़े फ्लैट बनाने के प्रोजेक्ट्स को गति देने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी ने बुधवार को आनंद विहार कॉलोनी में पार्कों का निरीक्षण किया। दरअसल वर्ष 2016 में 10,000 वर्ग जमीन पर एक प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। इस प्रोजेक्ट में मध्यम आय वर्ग श्रेणी के 152 और हाई इनकम ग्रुप श्रेणी के 64 फ्लाइट बनाए जाने थे। टेंडर प्रक्रिया होने के बाद निर्माण भी शुरू हुआ लेकिन किसी बात को लेकर ठेकेदार नाराज हो गए और वह कोर्ट चले गए। इसी बीच जमीन के दाम बढ़ गए। अब एक बार फिर फ्लैट को बनाने की कवायद शुरू हुई है। आनंद विहार के एच ब्लॉक में 10,000 वर्ग गज जमीन पर आठ मंजिला फ्लैट बनाएं जाएंगे। सात साल से अटके प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की कवायत चल रही है।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996
टेंट हाऊस में चोरी का पर्दाफाश
🔊 Listen to this टेंट हाऊस में चोरी का पर्दाफाशहापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना धौलाना पुलिस ने एक टेंट हाऊस में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना…
Read more