हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार की शाम को जनपद हापुड़ में कोरोना के रिकार्ड 213 मामले सामने आए हैं। पहली बार जनपद में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा है। पढ़ें पूरी लिस्ट:

शुक्रवार की शाम को निम्न क्षेत्रों में मिले 157 कोरोना संक्रमित मरीज:
हापुड़ क्षेत्र:
श्रीनगर, शिवपुरी हापुड़, इंद्रानगर हापुड़, कुचेसर किला हापुड़, अपना घर कॉलोनी हापुड़, बाबूगढ़, बाबूगढ़ छावनी, संजय विहार, असौड़ा, लज्जापुरी, सरावा, अयादनगर, नवज्योति कॉलोनी, दौमी, केशवनगर, ददायरा, मीनाक्षी रोड, गांव रामपुर, पक्काबाग, कप्तान आवास, छपकौली, प्रीतविहार, शांति नगर, भीमनगर, पन्नापुरी, दादरी, रेलवे अस्पताल, बृजविहार, बदनौली, अच्छेजा, नवाजिपुरा, आर्य नगर, नगरपालिका हापुड़, कृष्ण पुरा, पंचशील कॉलोनी, मलकपुर केनरा बैंक, भानपुर, अकड़ौली, ज्ञानलोक, माधवपुर, साकेत, भंडा पट्टी, तुलसी पुर, कविनगर, तहसील हापुड़, बादशाहपुर, गढ़ी सिंकरबाद, लुखराड़ा, चमरी, बृज मौहल्ला, शक्तिनगर, कोटला मेवतियान, कोठी प्यारे लाल, मिथलेश विहार, जमालपुर।
पिलखुवा क्षेत्र:
शिवाजीनगर, टीचर्स कॉलोनी पिलखुवा, भीकनपुर, जलकल कम्पाउंड पिलखुवा, टोल प्लाजा पिलखुवा, शमशाद रोड, चंदन नगर, चप्पलवाड़ा, छिजारसी, नई आबादी, कृष्ण गंज, मंडी, मौहल्ली गढ़ी तथा सरस्वती मेडिकल।
गढ़ क्षेत्र:
कटरा गढ़, बागवाली कॉलोनी गढ़, बृजघाट, आदर्शनगर, मीरारेती गढ़, होली मोहल्ला, स्याना सीएचसी, अठसैनी गढ़, उपाध्याय नगर गढ़, मिर्धापाड़ा, इंद्रा कॉलोनी रेलवे स्टेशन गढ़ तथा सदरपुर गढ़।
सिंभावली क्षेत्र:
पीएचसी सिंभावली, लाडपुर, खेड़ा, खुड़लिया, हरौड़ा मोड़, डहाना, खगोई, लुहारी, बक्सर और बागलपुर।
शुक्रवार की सुबह को निम्न क्षेत्रों में मिले 56 कोरोना संक्रमित मरीज:
श्रीकृष्णा द्वार हापुड़ में 1, कबाड़ी बाज़ार हापुड़ में 1, आवास विकास मेरठ रोड हापुड़ में 2, गांव हरसिंहपुर हापुड़ में 2, गांव अतराड़ा में 1, बुर्ज मौहल्ला हापुड़ में 1, गांव मुरादपुर निज़ामपुर में 1, विवेक विहार हापुड़ में 1, अपना घर कॉलोनी हापुड़ में 1, ज्ञानलोक हापुड़ में 5, श्रीनगर हापुड़ में 5, गांव बृजनाथपुर हापुड़ में 1, जगन्नाथपुरी हापुड़ में 1, एफसीआई कॉलोनी श्रीनगर हापुड़ में 2, पटेलनगर हापुड़ में 3, रेवती कुंज हापुड़ में 1, शंकरगंज हापुड़ में 1, कोठीगेट हापुड़ में 1, आर्यनगर हापुड़ में 1, अतरपुरा हापुड़ में 1, घोरा हापुड़ में 1, गांव असौड़ा में 1, निजामपुर में 1, फ्रीगंज रोड हापुड़ में 2, डॉनाल्डस पेस्ट्री शॉप दिल्ली रोड में 1, तरासराय हापुड़ में 3, पक्काबाग हापुड़ में 1, तारामिल कॉलोना हापुड़ में 1, मोहल्ला पुरा पिलखुवा में 1, बाबूगढ़ छावनी में 1, साकेत नगर पिलखुवा में 3, रेलवे रोड हापुड़ में 1, कोटला मेवतियान हापुड़ में 1, अशोक कॉलोनी हापुड़ में 1, पन्नापुरी हापुड़ में 1, न्यू शिवपुरी हापुड़ में 1, गांधी विहार हापुड़ में 2 तथा भगवानपुरी हापुड़ में 1 कोरोना मरीज मिला है।

हापुड़: सैनेट्री के सामान के लिए कॉल करें: 9811511213, 8800771632
