Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा में एक ही दिन में 21 महिलाओं ने नसबंदी कराई। आशा संगिनियों ने महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जिसके बाद सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने आशा संगिनियों के प्रयास की तारीफ की।
सभी आशा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे दंपतियों को चिन्हित किया जिनके दो-तीन बच्चे हैं और अपना परिवार पूरा कर चुके हैं। आशा संगिनियों ने ऐसे दंपत्तियों की सूची बनाकर उन्हें नसबंदी करने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें कि एक मई को गढ़मुक्तेश्वर में आठ, चार मई को हापुड़ सीएचसी पर दो, आठ मई को दस, सिखेड़ा पर 21 महिलाओं ने नसबंदी कराई है जिससे यह आंकड़ा 41 पहुंच गया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586