हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में शनिवार को एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान लगभग 21 बीघा भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि गांव हिम्मतपुर में 1975 में कुछ भूमि के पट्टे कराए गए थे। इसके बाद कुछ लोगों ने 1987 में उन पट्टों की आड़ में अन्य भूमि पर भी अवैध रूप से कब्जा जमा लिया। अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी भूमि पर खेती की जा रही है। कई बार नोटिस देने के बावजूद भी सरकारी भूमि खाली नहीं की गई। ऐसे में कुछ लोग हाई कोर्ट पहुंच गए और वह स्टे ले आए। इसके बाद तहसील प्रशासन ने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले मामले में पैरवी की और हाईकोर्ट ने कब्जा करने वालों के स्टे निरस्त कर दिए। शनिवार को एसडीएम ने तहसीलदार सीमा सिंह, राजस्व की टीम और पुलिस बल के साथ गांव हिम्मतपुर पहुंचकर अवैध रूप से बोई जा रही भूमि को कब्जा मुक्त कराया और चेतावनी दी कि यदि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।