हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने गांव सैना में सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट, फायरिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असला, लोहे का फरसा, रोड, लाठी डंडे बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गांव सैना से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाबू पुत्र तोता, सोहराब अली पुत्र शौकत, शाकर पुत्र शहादत, समीर पुत्र अफसर, अकबर पुत्र मुनाफ, अब्दुल्ला पुत्र अफरोज, उम्मेद पुत्र मुनाफ, आमिर पुत्र मुंशी, आसिफ पुत्र बाबू, कैफ पुत्र वाहिद, साजिब पुत्र सोहराब, सहरयाब पुत्र जाहिद, फिरासत पुत्र सखावत, शादाब पुत्र सोराब अली, मोहसिन पुत्र युसूफ, शाबेज पुत्र शोहराब अली, नाजिम पुत्र आरिफ, रईस पुत्र शौकत, तालिब पुत्र सदाकत निवासीगढ़ गांव सी थाना सिंभावली तथा अनस पुत्र मकसूद निवासी गांव बसली थाना गजरौला जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस द्वारा तमंचे, पांच खोखा, चार जिंदा कारतूस, लोहे का फरसा, लोहे की रोड, लाठी डंडे व ईंट बरामद की है।