20 महीने की बच्ची ने पिया डीजल, मौत

0
57
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में पानी समझकर 20 महीने की बच्ची ने बोतल में रखा डीजल पी लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों से दिल्ली स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण बच्ची ने बुधवार को दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है। बिना पुलिस कार्रवाई के मृतका का दफीना कर दिया।
गांव निवासी शब्बू अली खेती-बाड़ी करते हैं। तीन दिन पहले वह अपने घर पर कामकाज कर रहे थे। वहीं उनकी 20 महीने की बेटी आतिफा घर पर ही खेल रही थी। खेलते-खेलते बच्ची चारा काटने वाली मशीन के पास पहुंच गई जहां प्यास लगने पर मासूम ने पानी समझकर बोतल में रखा डीजल पी लिया और उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बुधवार को आतिफा ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700