
हापुड के विद्यालय को 20 पंखे गिफ्ट किए
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित से भाजपा विधायक विजयपाल आढती ने शनिवार को हापुड के रामनिवास जनता इंटर कॉलेज को 20 पंखे भेंट किए।विधायक ने विश्वास जताया कि इस गिफ्ट से छात्र लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष गजेंद्र त्यागी,प्रबंधक हरीराज त्यागी,कोषाध्यक्ष अनिल त्यागी, उमेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























