20 कोरोना संक्रमित मिलने से पिलखुवा सील

0
470









हापुड़,  जनपद हापुड़ की हैंडलूम नगरी पिलखुवा कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्र हैं जहां से गत 7 सप्ताह के अंतर्गत 20 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। गत 7 सप्ताह से यह इलाका प्रशासन ने सील किया हुआ है, परंतु लोग हैं कि मानते नहीं। नागरिक लाकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन उड़ा रहे हैं।
      31 मई को एक ही परिवार के ेमां-बेटे संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मचा है। जिला प्रशासन ने पिलखुवा घास मंडी को केंंद्र मानकर 500 मीटर के कंटेनमेंट जोन,250 मीटर को बफर जोन यानि कि 750 मीटर की परिधि के अंतर्गत पिलखुवा देहात, पिलखुवा शहर, जटपुरा व रमपुरा को शामिल किया है। इस जोन को सील कर लोगों की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया है। नियंत्रण क्षेत्र में लोगों का चिकित्सीय परीक्षण और सैनिटाइजेशन शुरु किया गया है।
    प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लोग पाबंदियों की धज्जियां उड़ा रहे है। प्रतिबंधित इलाकों में लोगों की आवाजाही हो रही है और लोग खूब चहल कदमी कर रहे है। चोरी-छिपे व्यापारिक दुकानें खुल रही है। 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here