
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के व्यक्ति व उसकी बहन से दो सगे भाइयों ने मकान दिलाने के नाम पर 20.27 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित पक्ष ने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने अभद्रता की। पीड़ित की बहन का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हापुड़ के मोहल्ला के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि 15 मई 2022 को उसने मोहल्ला कोटला सादात के सगे भाई तैयब मलिक, सुहेल मालिक और उनकी माता हमीदन से एक मकान का सौदा 20.30 लाख रुपए में किया था। पीड़ित की बहन ने आरोपियों को आठ पेशगी दी और 12 लाख 27 हजार रुपए ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कर दिए। 26 फरवरी 2024 को पीड़ित ने मकान का बैनामा करने की बात कही तो आरोपी ने टरका दिया जिसके बाद आरोपियों के पिता का देहांत हो गया। कुछ दिन बाद पीड़ित ने मकान का बैनामा करने की बात कही तो आरोपी ने फिर से टरका दिया। 22 दिसंबर 2024 को पीड़ित अपनी बहन के साथ आरोपियों के घर पहुंचा और पैसे वापस करने को कहा। इसके बाद तैयब, सुहेल, हमीदन और कनीजा ने पीड़ित के साथ पिटाई की और बहन के कपड़े फाड़ कर उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point


