
आवारा कुत्तों के झुंड ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, हालत गंभीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब कुत्तों ने जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव रतुपुरा में सोमवार की शाम दो वर्षीय बच्ची पर घर के बाहर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से मासूम के हाथ, पीठ, पेट और सिर पर गहरे घाव हो गए हैं। मासूम को स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।
गांव रतुपुरा के मतीन ने बताया कि शाम के समय दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था। तभी उसकी दो वर्षीय बच्ची माईरा उसके पीछे-पीछे घर के बाहर आ गई। इसी बीच बच्ची पर गली में घूमने वाले कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी। इसके पश्चात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
हापुड़: ऋषभ चाप कॉर्नर से चखें इंडियन, चाइनीस, चाप, रोल्स का शानदार ज़ायका: 7248495020
























