हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बुधवार को भी कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। आज जनपद हापुड़ में 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया गया है। जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को सील करने तथा सैनिटाइजेशन करने के आदेश दिए है और लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को विवरण इस प्रकार है। नवज्योति कालोनी हापुड़ मेें एक,बृजघाट गढ़ में एक,श्री नगर हापुड़ में एक, रघुवीर गंज हापुड़ में एक,कृष्णा नगर हापुड़ में एक,कृष्णा बिहार हापुड़ में एक,पन्नापुरी शक्तिनगर हापुड़ में एक, किशन गंज पिलखुवा में दो,निजामपुर हापुड़ में एक,सोलाना में एक, गढ़मुक्तेश्वर में एक,एसबीआई सिम्भावली में एक,सीएमओ दफ्तर हापुड़ में एक, रेलवे रोड पिलखुवा में चार,रमपुरा पिलखुवा में एक,पिलखुवा कस्बा में एक,मौहल्ला पुरा पिलखुवा में एक,जवाहर बाजार पिलखुवा में एक,खाई मौहल्ला हापुड़ में एक। कुल 23 संक्रमित मरीज मिले है।
Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169
ये भी पढ़ें: चीनी, दाल समेत किराने का सामान मंगाना हुआ आसान, डाउनलोड करें Listailer App