हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रशासनिक सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में कोरोना के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को पॉजिटिव प्राप्त हुई है। आज मिले दो कोरोना मरीजों में से एक ब्लॉक धौलाना के नरेना (Narana) तथा दूसरा ब्लॉक धौलाना के ही वीघेपुर (Bhigapur) में मिला। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाइजेशन आदि प्रक्रिया शुरु कर दी है। (ehapurnews.com)
UPDATE: बुधवार को मिले मरीजों की संख्या हुई 12:
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:
