जिला अस्पताल को जोड़ने वाली दस्तोई मार्ग पर 2.61 करोड़ खर्ज होंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां मोदीनगर मार्ग पर स्थित जिला अस्पताल से गांव दस्तोई तक की सड़क निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। इस मार्ग के निर्माण पर 2.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिसकी पहली किस्त 26 लाख रुपए प्रशासन को मिल गए है। यह सड़क करीब 1250 मीटर लम्बी है जिसके निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग का है।
अधिशासी अभियंता योगेश कौशिक के अनुसार सड़क निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरु होगी और सड़क निर्माण से ग्रामीण व रोगी लाभान्वित होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री ने हापुड़ आगमन के दौरान जिला अस्पताल के सम्पर्क मार्ग के निर्माण की घोषणा की थी।
Best Offer: 8979755041
S.S. Fastfood लाएं हैं आपके लिए खास ऑफर:
(हाफ रेट में फुल चाप का मजा)
– अफ़गानी चाप (FULL) : 100/- प्लेट
– चूरचूर नान : 100/-
पता: श्रीनगर, हापुड़