प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी से सवा दो लाख रुपए चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की गांधीगंज के बाहर खड़ी प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी से सवा दो लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। डीलर ने रुपए चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर निवासी श्याम सुंदर शर्मा प्रॉपर्टी डीलर है जो सोमवार की शाम करीब 5:45 बजे किसी काम से हापुड़ के गांधीगंज अपने दोस्त से मिलने आए थे। दोस्त के न मिलने पर वह गाड़ी खड़ी कर चंडी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए चले गए। जब वापस लौटे तो देखा कि गाड़ी खुली हुई थी और उसमें रखें ढाई लाख रुपए नकद गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस तथा दोस्त को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
