हापुड़, सीमन/सू. वि. (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बतलाया कि बुधवार को जनपद हापुड़ में 240 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। साथ ही 199 मरीज रिकवर हुए हैं जिनमें 182 मरीज होम आईसोलेशन से तथा 17 मरीज कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं।
कोरोना बचाव एवं नियंत्रण हेतु कार्यरत सैंपलिंग टीम के द्वारा 1352 व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गई। जनपद हापुड़ में इस वक्त 2168 कोरोना एक्टिव केस हैं जिनमें से 1771 होम आईसोलेशन में जिन्हें 1762 मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइंडलाइंस का पालन करें तथा इमरजेंसी में 112 पर डायल करें।
एलर्जी, चर्मरोग व गुप्तरोग की दवाईयों के लिए संपर्क करें: 9837509509
























