हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में रविवार को कोरोना संक्रमण की राहत भरी खबर आई है। आज के दिन जनपद हापुड़ में 184 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। विवरण इस प्रकार है।
रविवार की शाम को मिले। हाफिजपुर -1,भटियाना-1, फायर स्टेशन हापुड़-1, आदर्श नगर कालोनी हापुड़-3, हरद्वारी नगर हापुड़-1, न्यू मंडी हापुड़-1, बुलंदशहर रोड हापुड़-1, अच्छैजा-2, ददयरा-2, पुलिस लाइन हापुड़-3, खरखौदा हापुड़-1, EHAPURNEWS त्यागी नगर हापुड़-1, साकेत पिलखुवा-1, हापुड़-4, राधापुरी हापुड़-1, लुहारान पिलखुवा -1, पवला पिलखुवा-1, उपाध्याय नगर गढ़-3, बहादुगढ़-3, बृजघाट -4, रिफ्यूजी कालोनी गढ़-2, राजीव नगर गढ़-1, सलारपुर-1, नगर पालिका गढ़-1, आदर्श नगर गढ-2, मंडी चौक गढ़-1, पीएस धौलाना-1, हसनपुर-1, फरीदपुर-3, सिम्भावली-2, सलोनी-1, जटपुरा पिलखुवा-1, श्रीनगर हापुड़-3, EHAPURNEWS खुर्जा पेच हापुड़-1, संजय विहार हापुड़-1, अशोक कालोनी हापुड़-2, शिवलोक हापुड़-3, रघुवीर गंज हापुड़-2, जवाहर गंज हापुड़-2, शिवपुरी हापुड़-4, नवज्योति कालोनी हापुड़-1, नई मंडी पक्काबाग हापुड़-1, असौड़ा-1, मुरादपुर निजामसर-1, आरोग्य अस्पताल-1, रेलवे रोड पिलखुवा-1, मंडी पिलखुवा-1, सिखैड़ा पिलखुवा-1, भोलापुर पिलखुवा-1, रजनी विहार पिलखुवा-1,EHAPURNEWS चांदपुरा पिलखुवा-2, अचपलगढ़ी पिलखुवा-1, धनौरा-1,EHAPURNEWS रेलवे स्टेशन हापुड़-1, महताब गढ़ी हापुड़-1, बाबूगढ़-3, समाना-1, पावटी-3, दुर्गा कालोनी गढ़-2, पूठ-1, खिलवाई-1, आलमनगर-1, धनपुरा-3, डहाना-1, सलारपुर-1, कांवी-1, अठसैनी-1, कुराना-1, मुदाफरा-1, अट्टा सिम्भावली-1, बढढ़ा सिम्भावली-1, सुभाष नगर सिम्भावली-1, राजपुर-1, श्यामपुर-1, दत्तियाना-1, EHAPURNEWS उपैड़ा-2, बुकलाना-1, सिम्भावली-3, सहसपुरा-2, बरना-1, नंगला बढ़-1, सैना-1, नवादा सिम्भावली-1, खगोई-1, खुड़लिया-2, कनिया-1, आरिफपुर-1, हरोड़ा-1, मुरादपुर-2 कोरोना मरीज मिले है। कुल 134 मरीज मिले है।
रविवार की दोपहर तक मिले 50 कोरोना मरीज।
हाफिजपुर उबारपुर-1,जनुपुरा गढ़-1,त्रिवेणी गंज हापुड़-1,ब्रज भवन हापुड़-1,आर्य नगर रोड हापुड़-1,नवज्योति कालोनी हापुड़-1,मुरादपुर पावटी हापुड़-1,तहसील कम्पाउड हापुड़-1, बझैड़ा खुर्द हापुड़-1,इंद्रानगर हापुड़-1,ज्ञानलोक हापुड़-1,नई मंडी हापुड़-1,देवलोक कालोनी हापुड़-1,संजय विहार हापुड़-2,मुरशदपुर-1,सिम्भावली-1,लक्षमण गली हापुड़-1,ककराना-2,ननद पुर-2,शिवाया-4,समाना-2,बझैड़ा-1,सिखैड़ा धौलाना-2,पिलखुवा-1,सौलाना-3,निधावली-1,धौलाना-2,गालंद-1,अतरौली-1,ढिकरी-1,बास्तपुर-1,हापुड़-3,सत्य लैब हापुड़-1,छज्जपुरा चमारवाड़ा-1,सरस्वती एन्कलेव हापुड़-1,सीएससी हापुड़-2,एसटीओ आफिस हापुड़-1 कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
Brainwaves International School, first True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
