जनपद में 156 लाभार्थी पीएम आवास योजना में अपात्र मिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 156 लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अपात्र पाए गए है जिनमें 113 हापुड़ में, 18 पिलखुवा में, 25 गढ़मुक्तेश्वर में, है। प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं में अपात्र पाए गए 156 लाभार्थियों को एक सप्ताह में पात्रता सिद्ध करने का अवसर दिया है। ये अपात्र लाभार्थियों की सूची नगर पालिकाओं के सूचना पट पर चस्पा की गई है। लाभार्थी पात्रता के प्रमाणिकता का पत्र नगर पालिका/ डूडा दफ्तर मे जमा कर दें।
GPS, कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर