
जनपद हापुड़ को 1500 एमटी डीएपी आवंटित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ को 1500 एमटी डीएपी आवंटित हुआ है। सभी गोदाम पर भरपूर खाद उपलब्ध है। अधिकारियों का दावा है कि समितियों पर डीएपी की कमी नहीं होगी। साथ ही रबी की फसलों के लिए 8,163 एमटी यूरिया की भी उपलब्धता है। वहीं गेहूं के बीज का भी जल्द वितरण शुरू होगा। जिला कृषि अधिकारी द्वारा गौरव प्रकाश ने बताया कि जिले में किसानों को उर्वरकों की किल्ल्त नहीं होगी। बफर गोदाम और समितियों के गोदाम में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है। आगे भी सप्लाई आती रहेगी। अधिकारियों के अनुसार जिले में एमटी डीएपी 2147 और 8163 एमटी यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है।
























