हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित चरक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में गुरुवार को नि:शुल्क सेरेब्रल पाल्सी व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आंखों की निशुल्क जांच करा कर चिकित्सकों से परामर्श लिया। बच्चे-बुजुर्ग, महिला व पुरुष सभी ने अपनी आंखों की जांच कराई। करीब डेढ़ सौ लोगों ने इस शिविर कैंप में अपनी आंखों की जांच कर लाभ उठाया। इस कैंप की खास बात यह थी कि गुरुग्राम से आए आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर भारत भूषण के द्वारा लोगों की जांच की गई और बताया कि आयुर्वेद से उपचार के कितने फायदे हैं। शिविर में पहुंचे डॉक्टर अनिल ने कैंप की जानकारी दी।
चरक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन संजय गुप्ता व प्रबंधक निखिल गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसके माध्यम से गुरुवार को एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां नामी चिकित्सकों ने लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क परामर्श दिया।