हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने एक ऐसी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है जिसमें अवैध रूप से काटे गये हरे पेड़ों की लकड़ी भरी थी।लकड़ी का वजन 150 कुन्तल बताया गया है।इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार थाना कपूरपुर पुलिस मुख्य मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि जांच के लिए लकड़ी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का इशारा किया तो दो लोग ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर भाग खड़े हुए।पुलिस ने पीछा कर दोनों लोगों को पकड़ लिया।आरोपी पास के थाना गुलावठी के गांव एचाना का शहर याब व पीरखां मौहल्ला का रहीमुद्दीन है। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली भी ऐसी है जो ट्रैफिक रूल पर खरी नहीं है।पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे एक ठेकेदार के कहने पर गुलावठी इलाके में अंधाधुंध काटे जा रहे हरे वृक्षों की लकड़ी बेचने हेतु हापुड ला रहे थे।उन्हें यह लकड़ी जरौठी रोड पर पीर के पास एक ठिकाने पर पहुंचानी थी।इससे पहले भी वह कई बार लकड़ी ला चुके हैं।