हापुड़, सीमन (ehapurnews.com ) : जनपद हापुड़ में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 150 से अधिक बेटियों की शादी 10 व 17 जून को सरकार की योजनाओं के तहत कराई जाएगी. जहां डेढ़ सौ बेटियों के हाथ पीले होंगे. जिला समाज कल्याण अधिकारी अनामिका सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 10 और 17 जून को जनपद में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य विवाह उत्सव में होने वाले अनावश्य प्रदर्शन और फिजूलखर्ची को खत्म करना है.
US रिटर्न युवा ने हापुड़ में शुरु किया दूध का कारोबार: 9068607739
