हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए ऊर्जा निगम की टीम तैयार है। हापुड़ ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि डिवीजन में बिजली चोरी रोकने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शहर में 7 और देहात क्षेत्र में 8 टीमें गठित की गई है जिससे शहर से लेकर देहात तक बिजली चोरी रोकी जा सके।
बिजली चोरी रोकने और बिजली बिल जमा करने के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है जो दिन रात छाप मार करवाई कर बिजली चोरी रोकेंगी। इसी के साथ टीम मोबाइल कॉल कर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए भी प्रेरित कर रही है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़