ई-रिक्शा में 15 लोग कर रहे रहे सफर, चौकी प्रभारी ने की कार्रवाई
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जिले की सड़कों पर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा व ऑटो को यदि यमदूत कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अधिक कमाई की लालच में इनके चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ई-रिक्शा में मानक से ज्यादा सवारियां बताई जा रही है। तस्वीर जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से सामने आई जहां चेकिंग के दौरान ब्रजघाट पुलिस चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने जब एक ई रिक्शा को रुकवाया तो वह भी हैरान है। एक-एक सवारी को नीचे उतरवाया तो गिनती 15 तक पहुंच गई यानी कि ई रिक्शा में महिलाएं बच्चे और पुरुषों को लेकर 15 लोग सफर कर रहे थे। रिक्शा चालक की हरकत में जहां यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा डाली तो वहीं इसकी गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसे में यातायात विभाग के अधिकारियों लापरवाह वाहन चालकों पर गंभीरता से कार्रवाई करने की भी जरूरत है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
