हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दस्तोई में शनिवार की सुबह घेर का लेंटर भरभराकर नीचे आ गिरा जिसमें 15 पशु दब गए जिनमें से तीन पशुओं की मौत हो गई। एक युवक भी इस दौरान घायल हो गया। सूचना पर एसडीएम, सीओ सिटी, दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे में दबे पशुओं को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित गांव दस्तोई निवासी आदर्श चौधरी शनिवार की सुबह घेर में पशुओं को चारा डालने के लिए गया था। तभी घेर का लेंटर अचानक भरभराकर नीचे आ गिरा। इस दौरान किसी तरह उसने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन वह मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और तुरंत घेर की ओर दौड़े। घेर में करीब 15 पशु बंधे थे जो मलबे में दब गए। रेस्क्यू के दौरान पता चला कि तीन की मौत हो गई है। मामले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर एसडीएम अंकित वर्मा, सीएफओ मनु शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेष प्रताप सिंह, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान तीन पशुओं की मौत हो गई।
पुलिस प्रशासन की देखरेख में जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाया और मलवे को हटाया गया। मलवे में दबकर 3 भैंसों के मरने की खबर है।