हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बुधवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। आदर्श नगर हापुड़,गोविंद नगर हापुड़, लज्जापुरी हापुड़, शिवाजी नगर पिलखुवा,फ्री गंज रोड हापुड़, मधुबन कालोनी हापुड़, नवज्योति कालोनी हापुड़, पटेल नगर हापुड़, सर्राफा बाजार हापुड़, देवलोक कालोनी हापुड़, गांधी गंज हापुड़, राजेंद्र नगर हापुड़, बृजघाट गढ़,शिवनगर हापुड़,मिशन स्कूल हापुड़।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958
