हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस की सख्ती के बावजूद भी शराबी बाज नहीं आ रहे जो कि नियमों को दरकिनार कर खुलेआम शराब पी रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 146 शराबियों को हापुड़ जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस ने जमकर सबक सिखाया और कड़ी फटकार भी लगाई। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 146 शराबियों के खिलाफ धारा 34 पुलिस एक्ट, धारा 290 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा।
खुले में शराब पीने वालों से पुलिस तथा लोग बेहद परेशान हैं। यह शराबी सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर नियमों का मजाक बनाते हैं। ऐसे में जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर, हापुड़ देहात, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना, बाबूगढ़, सिंभावली, कपूरपुर, हाफिजपुर क्षेत्र में शनिवार की शाम को एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाया और ठेकों के आसपास खड़े होकर, गाड़ी में बैठकर, ठेले-खोमचे पर शराब पीने वालों को दबोच लिया। हालांकि पुलिस को देखकर कुछ ने भागने का प्रयास किया तो कोई गिड़गिड़ाने लगा लेकिन एंटी रोमियो टीम ने किसी की ना सुनी और 146 शराबियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
घर पर तैयार होने के लिए बुलाएं मेकअप आर्टिस्ट: 8218124225