
14 बकरे व एक बकरी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला करीमपुर में एक गोदाम से बदमाश 14 बकरे व एक बकरी चोरी कर ले उड़े। कोटा मेवतियान के मुजम्मिल शाहिद ने पुलिस को सूचना दी है कि बदमाश उसके करीमपुर गोदाम से 14 बकरे व एक बकरी चोरी कर ले गए हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बदमाश बकरे व बकरी किसी वाहन में लाद कर ले गए होंगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010




























