रविवार को मिले कोरोना के 13 नए मरीज

0
5619









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रविवार को 13 और नए कोरोना मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों से लोगों में हड़कंप सा मचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला दरगाह गढ़मुक्तेश्वर से एक, शिवाजीनगर पिलखुवा से एक, खेड़ा पिलखुवा से एक, रमपुरा पिलखुवा से 9 तथा शिवगढ़ी हापुड़ से एक मरीज में रविवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। (ehapurnews.com)

स्वास्थ्य विभाग की टीम पिलखुवा में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की चैकिंग कर रही है। जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सभी आवश्य कदम उठाने हेतु स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकायों तथा पुलिस को नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की है।

VIDEO में देखें पिलखुवा में घर-घर हो रही कोरोना टेस्टिंग:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here