शातिर पांच वाहन चोरों से 13 बाइक बरामद

0
113






शातिर पांच वाहन चोरों से 13 बाइक बरामद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना सहित पांच शातिर वाहन चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने वाहन चोरों के कब्जे से 13 बाइक व बाइकों के पुर्जे तथा घटना में प्रयुक्त महेंद्र कम्पनी का एक छोटा हाथी बरामद किया है।

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनात दरोगा विपिन कुमार, नवीन कुमार व शैलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे कि दौतई नगर पुल के पास मंगलवार की सुबह पांच वाहन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए वाहन चोरों में जनपद मेरठ के थाना मुंडाली के गांव जिसौरी का फिरोज व शहजाद, तथा थाना सदरबाजार के मौहल्ला पत्ता का सुहेल व मौहल्ला डोलकी का शुएब, थाना इंचौली के गांव भूरपुर का राजन है। वाहन चोरों के विरुद्ध विभिन्न थानों में अनेक मुकद्दमें दर्ज है। वाहन चोरों का टारगेट जनपद हापुड़, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के पार्क सुनसान जगह, माल व घरों के बाहर खड़ी बाइकें चोरी करना था। बाइक चोरी कर बदमाश उनके पार्टस निकाल कर बेच देते थे। पुलिस ने वाहन चोरों की निशान देही पर चोरी की गई बाइकें तथा आधी कटी हुई बाइक और बाइकों के पार्टस बरामद किए है। बाइक चोरी में प्रयुक्त एक छोटा हाथी भी बदमाशों के कब्जे से मिला है। पुलिस ने सभी वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।

हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here