जनपद हापुड़ में हुआ 13.78% मतदान, शाम छह बजे तक चलेगी वोटिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया। मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ में 13.78% मतदान हुआ है (यह खबर सुबह 9.40 बजे लिखी गई है)। वहीं फर्स्ट टाइम वोटरों में भी मतदान करने के दौरान अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। सृष्टि अत्री पुत्री मनोज अत्री ने अपने मत का पहली बार इस्तेमाल किया।
सुबह 9 बजे तक हापुड़ विधानसभा में 13.96%, गढ़ विधानसभा में 13.70% और धौलाना विधानसभा में 14% वोटिंग हुई। कुल- 13.78%
स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ
9818848419
समय:
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।
Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।