हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन देवी का कहना है कि जिले में 125 मदरसे बिना मान्यता प्राप्त चल रहे हैं जिसकी सूची शासन को भेजी जा चुकी है जिसके आधार पर एसआईटी ने जांच की थी।
जिले में वैध से ज्यादा अवैध मदरसों की संख्या है। प्रशासन की सूची में सिर्फ 112 मदरसे संचालित हैं। मदरसों का संचालन करने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन से मान्यता लेनी होती हैं और मान्यता प्राप्त मदरसों की जानकारी अधिकारियों के पास होती हैं। मदरसों में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा और मदरसों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता का रिकॉर्ड रखा जाता हैं लेकिन जनपद हापुड़ में 125 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर