हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और शुक्रवार की शाम तक जनपद के विभिन्न इलाकों में 124 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जनपद हापुड़ की स्थिति भी खतरनाक मोड़ पर पहुंचती जा रही है। इतनी संख्या में मिले कोरोना मरीजों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इन 124 कोरोना मरीजों में से 99 मरीज शुक्रवार की शाम को मिले हैं जबकि 25 कोरोना मरीज दोपहर में मिले थे। मरीजों का विवरण इस प्रकार है:
AD: प्लम्बर और समरसेबिल लगवाने के लिए संपर्क करे: 9811511213, 8800771632
शुक्रवार की शाम को मिले 99 कोरोना मरीज:
सिंचाई योजना हापुड़ में 1, शिवपुरी हापुड़ में 5, सैनी नगर हापुड़ में 1, मोरपुर में 1, देहरा श्यामपुर हापुड़ में 1, असौड़ा हापुड़ में 3, जतपुरा हापुड़ में 1, अच्छेजा हापुड़ में 1, वॉर्ड नंबर -4 हापुड़ में 1, आनंद विहार हापुड में 2 , राजेंद्र नगर हापुड में 1, प्रीतविहार हापुड़ में 2, श्रीनगर हापुड़ में 9, छोटी मंडी हापुड़ में 3, चमरी में 1, गुहरा आलमगिर में 1, रघुवीरगंज हापुड़ में 1, लज्जापुरी हापुड़ में 3, सीडब्लयूसी हापुड़ में 1, बुलंदशहर हापुड़ में 1, चंद्रलोक हापुड़ में 1, कस्तलाकास्माबाद में 1, कृष्णाविहार हापुड़ में 1, सूर्यनगर हापुड़ में 1, दिनेश नगर पिलखुवा में 1, गांधी विहार हापुड़ में 1, इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ में 2, बड्डा सिंभावली में 1, नवादा में 1, चंडी मंदिर पिलखुवा में 1, सौलाना में 1, सीआईडीसी धौलाना में 18, बिजली विभाग गढ़ में 1, तार गली गढ़ में 5, फ्रीगंज रोड हापुड़ में 1, तगासराया हापुड़ में 1, सिंभावली में 2, हिम्मतपुर में 1, माधापुर में 1, मतनावली में 1, धौलाना में 2, शिवाजीनगर पिलखुवा में 1, मौहल्ला गढ़ी पिलखुवा में 1, पिपलेड़ा में 2, कानूनगोयन हापुड़ में 1, आदर्शनगर हापुड़ में 2, राधापुरी हापुड़ में 1, प्रहलादनगर हापुड़ में 2, कोठी सदरअली हापुड़ में 1 तथा सरस्वती स्टॉफ हापुड़ में 1 कोरोना मरीज मिला है इससे पहले शुक्रवार को 25 कोरोना मरीज मिले हैं।
शुक्रवार की दोपहर को मिले 25 कोरोना मरीज:
हसुपुर हापुड़ में 1, शक्तिनगर हापुड़ में 3, हबसपुर बिगास में 1, पटेलनगर हापुड़ में 1, आवास विकास बुलंदशहर रोज हापुड़ में 1, देवलोक हापुड़ में 1, रघुवीरगंज हापुड़ में 3, मंडी धनौरा हापुड़ में 1, अहमदनगर हापुड़ में 1, नई शिवपुरी हापुड़ में 1, कृष्णाविहार हापुड़ में 1, गणेशपुरा हापुड़ में 2, तहसील कम्पाउंड हापुड़ में 2, कृष्णगंज पिलखुवा में 1, इन्द्रलोक हापुड़ में 1, पापड़वाली गली हापुड़ में 2, वॉर्ड-19 गढ़मुक्तेश्वर में 1 तथा श्रीनगर हापुड़ में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टे की जद में फंसे हापुड़ के युवा: यहां क्लिक करें.
AD: प्लम्बर और समरसेबिल लगवाने के लिए संपर्क करे: 9811511213, 8800771632
