हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिग के दौरान 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किये हुये 10 बन्डल तार (वजन लगभग 12 कुन्तल ) व घटना में प्रयुक्त एक छोटा हाथी बरामद किया है।आरोपी जाफराबाद दिल्ली का मौ.अय्यूब व सीलमपुर दिल्ली का निसार अहमद हैं।आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।आरोपी चोरी का तार बेचने दिल्ली से आए थे कि चैकिंग के दौरान पूलिस के हत्थे चढ़ गये।
GPS से रखें अपने वाहन पर नजर: 8979003261, 8126293996
