हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन गौवंश तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस बैल बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस डिबाई नहर पटरी पर क्रेशर के पास चैकिंग कर रही थी कि एक वाहन को जांच के लिए रोक लिया. वाहन में बैल लदे थे जो गौकशी के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने वाहन से थाना किठौर के राधना निवासी वसीम, जमील व मतीन को गिरफ्तार कर लिया जबकि मतीन फरार हो गया। पुलिस ने वसीम व जमील से एक-एक चाकू भी बरामद किया है।