हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार की शाम को चार और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई। इन 12 कोरोना मरीजों में से एक मरीज ने प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया था। मुख्य चिकित्साधिकारी डां. रेखा शर्मा के अनुसार शनिवार की शाम को संजय विहार कॉलोनी से एक, चंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ से एक, फत्तापुर से दो मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। इससे पूर्व आज सुबह गांव गालंद से 7 तथा डहाना गढ़ से एक मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली थी। (ehapurnews.com)
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:
