हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां रेलवे रोड पर स्थित क्लैक्टर गंज में नौ कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की गाज एक दर्जन मौहल्लों पर गिरी है जिन्हें सील किए जाने के आदेश जिला प्रशासन ने दिए। जिला प्रशासन ने यह कदम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया है।
क्लैक्टर गंज से 750 मीटर के बफर ज़ोन में क्लैक्टर गंज के साथ-साथ पटेल नगर, रेवती कुंज, रामगंज, कृष्णा नगर, तारा मिल कॉलोनी, श्रीनगर, फ्रीगंज रोड, केशव नगर, राधापुरी, विवेक विहार, रेलवे क्वॉर्टर को सील करने के आदेश दिए गए हैं।
इन इलाकों में अनसील होने तक लोगों का आवागमन व व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी और केवल ज़रुरी सेवाएं ही जारी रहेंगी।

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:
