हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मतदान स्थलों की संभाजन प्रक्रिया उपरांत जनपद हापुड़ में अवस्थित 58- धौलाना (आंशिक), 59- हापुड़ (अ.जा.), एवं 60- गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नए बनाए गए मतदान स्थलों से संबंधित प्रस्तावों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। अब जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों वह मतदान स्थलों की संख्या प्रकार है। 58- धौलाना (आंशिक) में मतदान केंद्र -126 तथा मतदान स्थल- 307, 59- हापुड़ ( अ.जा.) में मतदान केंद्र-142 तथा मतदान स्थल- 415, 60- गढ़मुक्तेश्वर में मतदान केंद्र- 188 तथा 406 मतदान स्थल होंगे।
लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390



























