हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एआरटीओ विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है और ओवरलोड वाहनों को सीज कर जुर्माना लगाया है। ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क पर हादसे होते हैं और यह नियम विरुद्ध चलते हैं। नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। एआरटीओ रमेश चौबे तथा पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आरटीओ विभाग ने मंगलवार की रात गढ़मुक्तेश्वर सर्किल के बहादुरगढ़ में अभियान चलाया जहां गन्ना, रेत और अन्य सामान से लदे ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया। मंगलवार की रात को अभियान चलाकर नौ वाहनों को सीजकर उनपर 5.30 लाख का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान बुधवार को भी जारी रहा। एआरटीओ विभाग की टीम ने हापुड़ के टीपी नगर में बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो और ओवरलोड वाहनों को पकड़ा जिन पर भी जुर्माना लगाया गया। दो दिन में कुल 11 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर उनपर 7.10 लाख का जुर्माना लगाया जिससे वाहन चालकों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
