हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना ने शुक्रवार गत एक माह के े सारे रिकार्ड तोड़ कर पाश कालोनियों में जा घुसा। आज हापुड़ में 43 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न कालोनियों व ग्रामीण इलाकों में मिले है जिससे हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार हापुड़ के पटेल नगर में एक, शिवलोक कालोनी में छह,नई शिवपुरी में तीन,राजेंद्र नगर में दो,अर्जुन नगर दिल्ली रोड में एक, इंद्रलोक कालोनी में एक,अलका कालोनी में एक,पक्काबाग हापुड़ में एक,गांधी विहार हापुड़ में एक,स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ में दो, फ्री गंज रोड पर एक,विवेक विहार हापुड़ मेें एक,सिरोधन धौलाना में एक,किशन गंज पिलखुवा में एक,साकेत पिलखुवा में एक,हरोड़ा सिम्भावली में एक, बक्सर में दो, सपनावत में एक, सौलाना में एक,गांंलद में एक,किला कोना में एक ,छिपीवाड़ा पिलखुवा में एक, गांव दौमी में एक,सादिकपुर में एक,मौहल्ला मठमलियान पिलखुवा में एक,बस स्टैड पिलखुवा में एक,देहरा में एक,बझैड़ा में दो, अनुपपुर गढ़ में एक,एसआइएमएस स्टाफ धौलाना में एक,सोटावली में एक,सिरोधन मेें एक,अतरपुरा में एक,कुल मिलाकर शुक्रवार को 43 कोरोना मरीज मिले है। सभी कोरोना पीडि़त मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सीलिंग व सैनिटाजेशन का कार्य शुरु कर दिया है।
ये भी पढ़ें: चीनी, दाल समेत किराने का सामान मंगाना हुआ आसान, डाउनलोड करें Listailer App