जनपद में 1.37 करोड़ रुपए से होगी 11 सड़कों की मरम्मत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा गन्ना विभाग के ग्रामीण क्षेत्र में 11 सड़कों की मरम्मत 1.37 करोड़ रुपए से कराई जाएगी। इसके निर्माण से राहगीरों को काफी राहत मिलेगी। इसके लिए बजट की स्वीकृति भी हो चुकी है। इसके अलावा 1.52 करोड़ से तीन सड़कों का नवीनीकरण कराने की भी तैयारी है जिसका डीपीआर बनाकर शासन को भेजा है।
विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से सरूरपुर, छपकौली से वाया काकोड़ी, असरा-मुरादपुर से राजीव गांधी स्कूल, बागड़पुर से बृजघाट, नवादा से एपी नहर पुल, जखैड़ा मार्ग उपेड़ा पंप से गांव असरा, कनिया से मोहम्मदपुर, गढ़-स्याना मार्ग से देहरा समेत अन्य मार्गों की मरम्मत कराई जाएगी।
वहीं विभाग द्वारा गांव नंगलाबढ़ से डहरा, उपेड़ा से दयानगर संपर्क मार्ग, नवादा से गोवर्धनपुर मार्ग तक सड़क का नवीनीकरण कराया जाएगा। सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों व राहगीरों को राहत मिलेगी। फिलहाल यह सड़कें जर्जर अवस्था में हैं।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205
