हापुड़ जनपद में मिले 11 नए कोरोना मरीज

0
5888









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जनपद हापुड़ में मंगलवार की शाम को मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 11 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

छज्जूमल की धर्मशाला के सामने (गोलमार्किट, हापुड़) से एक, लज्जापुरी (हापुड़) से एक, महेशपुरी (हापुड़) से एक, संजय विहार (हापुड़) से एक, रमपुरा (पिलखुवा) से चार, गढ़मुक्तेश्वर से एक, रतुपुरा (सिंभावली) से एक तथा गांव सलोनी (सिंभावली) से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। (EHAPURNEWS.COM)

गोलमार्किट में कोरोना मरीज मिलने से बाजार खुलने की उम्मीदों पर पानी फिरता नज़र आ रहा है। फिलहाल प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सैनिजाइजेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। वहीं इलाकों को नियंत्रण में लेकर चिकित्सीय परीक्षण की तैयारी की जा रही है।

UPDATE: #Hapur: जनपद में मंगलवार को मिले #Corona मरीजों की संख्या हुई 30 :- https://ehapurnews.com/30-corona-patients-found-on-7-july-20/

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here