हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार को कोरोना के 11 मामले सामने आए। इन 11 मामलों में से 6 मामले शाम को व 5 मामले सुबह सामने आए थे।
शाम को मिले 6 कोरोना मरीज इस प्रकार हैं:
चमरी में 2, अनवरपुर में 2, गांव नान में 1, हयाशपुर हापुड़ में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है।
गुरुवार अपराह्न को पांच कोरोना मरीज निम्न स्थानों से मिले थे:
सिम्भावली के सिखैड़ा में एक तथा सिम्भावली के अन्य क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित मिला जबकि ब्लॉक हापुड़ के गांव चमरी से एक 20 वर्षीय युवती, गांव नान से 31 वर्षीय युवक तथा गांव अनवरपुर से एक 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। (ehapurnews.com)
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106
