11 इलाकों से सील हटाई गई

0
227








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से गुरुवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। कनिया कल्याणपुर हापुड़,आदर्श नगर गढ़,ईदगाह मार्किट गढ़, बड़ा मौहल्ला गढ़, नारायण विहार हापुड़, प्रीत विहार हापुड़,अमीरपुर नंगौला,श्री नगर हापुड़, रामपुर हापुड़,ततारपुर हापुड़,फुलहेरा स्टेट कालोनी हापुड।

हापुड़ EXCHANGE OFFER: पुराने कपड़े के बदले ले जाएं नए कपड़े





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here