क्षय रोगियों का शत-प्रतिशत नोटिफिकेशन और एडोप्शन जरूरी: डीटीओ

0
135









क्षय रोगियों का शत-प्रतिशत नोटिफिकेशन और एडोप्शन जरूरी: डीटीओ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शुक्रवार को रामा और जीएस मेडिकल कॉलेज में कोर कमेटी बैठक हुईं। बैठक में डीटीओ डा. राजेश सिंह ने कहा – ओपीडी में आने वाले टीबी के लक्षण युक्त रोगियों की टीबी जांच अवश्य कराई जाए। प्रयास हो कि ओपीडी के 10 प्रतिशत रोगियों की स्पुटम जांच अवश्य हो। जांच में क्षय रोग की पुष्टि होने पर शत-प्रतिशत नोटिफिकेशन और एडोप्शन कराया जाए। नोटिफिकेशन से जहां रोगी को सभी सरकारी सुविधाएं मिलना सुनिश्चित हो जाती हैं वहीं एडोप्शन के बाद मिलने वाले सामाजिक और भावनात्मक सहयोग से उसकी रिकवरी बेहतर होती है। रामा मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य डा. अंशु शर्मा और जीएस मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य डा. प्रदीप गर्ग ने कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। रामा मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष ( चेस्ट एंड टीबी) डॉ. राजेंद्र सैनी और जीएस मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष ( चेस्ट एंड टीबी) डॉ. संजय सहाय ने बैठक में क्षय रोगियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। बैठक में मौजूद रहे जिला पीपीएम समन्वायक सुशील चौधरी ने बताया – डीटीओ ने कॉलेज प्रबंधन से सभी क्षय रोगियों की एचआईवी, शुगर, स्पुटम और एक्सरे जांच मुफ्त कराने के साथ ही फेफड़ों (पल्मोनरी) की टीबी वाले सभी रोगियों की सीबीनॉट जांच कराने की बात कही। उन्होंने कहा अन्य अंगो (एक्सट्रा पल्मोनरी) की टीबी में भी यथासंभव फ्लूड लेकर सीबीनॉट जांच कराई जाए, इससे टीबी के प्रकार की पहचान और सटीक उपचार देने में मदद मिलती है।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here