
100 कुंडीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ एवं श्री राम कथा सम्पन्न
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के ततारपुर के पास श्री गुप्तेश्वर महादेव शक्ति पीठ धाम ऋषि आश्रम में चल रहे श्री शिव शक्ति महायज्ञ एवं दिव्या श्री राम कथा का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने श्री राम कथा सुनी और हवन कुंड की परिक्रमा कर धर्म लाभ उठाया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक परम पूज्य श्री ऋषि जी महाराज ने बताया कि 100 कुंडीय होमात्मक श्री शिव शक्ति महायज्ञ की तैयारी पिछले दो वर्षों से चल रही थी जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने हिस्सा लिया।
सिर्फ हापुड़ नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जनपदों व राज्यों से भी पहुंचे भक्तों ने धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 7 नवंबर से शुरू हुआ कार्यक्रम 16 नवंबर रविवार को संपन्न हुआ इसके पश्चात प्रसादी का आयोजन किया क्या। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने हवन कुंड की परिक्रमारी भी की।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























