100 बिजली चोरों पर करीब एक करोड़ रुपए जुर्माना बकाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिवीजन के कई फीडर पर मॉर्निंग रेड में पकड़े गए 100 उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का लगभग एक करोड़ से अधिक जुर्माना लगा है जो पिछले लंबे समय से जुर्माना जमा नहीं कर रहे हैं। अब उपभोक्ताओं के परिसरों पर जाकर अवर अभियंता ब्यौरा जुटाएंगे। साथ ही लोकेशन के साथ फोटो भी अपलोड करेंगे। राजस्व वसूली को लेकर यह पहल शुरू की गई है।
हापुड़ डिवीजन के कई फीडरों पर बिजली चोरी 30% से अधिक है। क्षेत्र में मॉर्निंग रेड कराई जा रही है जिससे बिजली चोरी को रोका जा सके। हापुड़ डिवीजन में 100 से अधिक ऐसे उपभोक्ता है जिन पर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगा है जिन्होंने अभी तक जुर्माना जमा नहीं किया है। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का एक लाख से अधिक का जुर्माना है, उनके घर अवर अभियंताओं को भेजा जा रहा है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181