जनपद में 100 दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान का हुआ आगाज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धर्म गुरुओं से मिलकर टी 0बी0 के विषय में आम जनमानस को जागरूक करने की अपील की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राथमिकता वाले टी 0बी0 मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 100 दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान कार्यक्रम का गुरुवार को विधिवत् आगाज हो गया। सरकार द्वारा 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी धार्मिक संस्थाओं के मुखियाओं व समाज के सम्मानित व्यक्तियों से मिलकर कार्यक्रम के विषय में अवगत कराया गया व साथ ही आम जनमानस को भी जागरूक करने की अपील की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के केवल पंद्रह जिलों में ही चलाया जा रहा था। किन्तु मुख्यमंत्री के आदेशानुसार अब यह कार्यक्रम समस्त उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसका शासनादेश 25 दिसंबर शाम को ही प्राप्त हुआ जिसके अंतर्गत आज से जनपद में कार्य आरम्भ किया गया।
इसके सम्बन्ध मे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि इस संबंध मे जनपद स्तर पर धार्मिक संस्थाओं के मुखियाओं व समाज के सम्मानित व्यक्तियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214