नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल का कारावास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड न्यायालय ने घर में घुसकर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को दस साल का कारावास व चौदह हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा दी है।आरोपी हरोडा मोड सिमभावली का फैजान है।न्यायालय ने दोनो पक्षो को सुना और आरोपी को दोषी पाया।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान में चिन्हित अभियोगों (पॉक्सो व जघन्य अपराध) में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए एक अभियुक्त को 10 वर्ष का कारावास व 14,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया है।
हापुड़: सुपर 99 से खरीदें दिवाली के लिए गिफ्ट्स और भी बहुत कुछ: 6396676540
मेकअप कराओ और चांदी का सिक्का फ्री ले जाओ: 7417707350
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के शिवपुरी में गणेश मंडप के पास मां माया इंटरप्राइजेज के बराबर में खुला गया है रिद्धिमा मेकओवर… जहां सभी प्रकार का मेकअप,…
Read more