5.14 करोड़ से 10 सड़कें बनेंगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में 10 सड़कों का निर्माण होगा। गन्ना विभाग ने मामले में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था जिसे हरी झंडी मिल गई है। अब सड़कों के निर्माण से गन्ना किसानों को राहत मिलेगी।
52.28 लाख रुपये से नदपुर बासतपुर मोड़ से डोमा टीकरी मार्ग प्रथम भाग, 39 लाख रुपये से बाबूगढ़ बीबीनगर रोड पेट्रोल पंप से गढ़ी मार्ग, 28.94 लाख से ग्राम रसूलपुर नहर के पुल से प्राइमरी स्कूल, 36.83 लाख से ग्राम बीघेपुर से पारपा की ओर और 52 लाख से मुरादपुर निजामपुर से मतनौरा मार्ग तक सड़कों का निर्माण कराया जाएगा
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457